न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में धमकी भरे 20 ई-मेल्स से हड़कंप मच गया है। शनिवार, 4 मई को 20 से अधिक ई-मेल्स के जरिए यहूदियों के दो दर्जन से अधिक पूजा वाले जमघटों और संस्थानों में बम होने की सूचना दी गई। न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भेजे गए ईमेल में लिखा है कि, ’नमस्कार, अगर आप इस ईमेल को पढ़ रहे हैं तो आपको यह सूचना मिल जाएगी कि मैंने आपकी इमारत के अंदर एक बम रखा है। यह कोई धमकी नही है। मैंने आपकी बिल्डिग में बम रखा है, आपके पास उसे निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, नही तो हर जगह खून बिखरेगा।’धमकी भरा यह मेल भेजने वालों ने खुद को ’टेरराइजर्स 111’ समूह का बताया है। बम 14 मैनहट्टन आराधनालयों और यहूदी केंद्रों में रखे होने की सूचना दी गई। वही, ब्रुकलिन में दो, और क्वीस में पांच बम होने की सूचना मिली। साथ ही दो और ऊपरी मंदिर और एक लांग आईलैंड पर बम होने की जानकारी दी गई। बता दें कि न्यूयार्क लैंडमार्क्स कंजरवेंसी को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।