Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम को 23 रन से धूल चटाई

इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम को 23 रन से धूल चटाई

सोफिया गार्डन, कार्डिफ में खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच

28 May 2024 12:09 PM 92 views

इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम को 23 रन से धूल चटाई

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान टीम को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम को 23 रन से धूल चटाई और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब पाकिस्तान की टीम का सामना इंग्लैंड से तीसरे टी20 में होगा, जो कि 28 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे भारत में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का मैच फ्री में देखा जा सकता है। इंग्लैंड टीम ने दूसरे टी20 मैच में पहले बैटिग करते हुए जोस बटलर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 183 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरी 19.2 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के बैटर्स कुछ खास कमाल नही कर सके। मोहम्मद रिजवान और अयूब चार ओवर के अंदर ही पवेलियन लौटे। बाबर आजम के बल्ले से 32 रन की पारी निकली। उनके अलावा फखर जमान ने 45 रन बनाए और मुश्किल समय में टीम की पारी को संभाला का काम किया। इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जानी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टाम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविगस्टन, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रीस टोप्ली और मार्क वुड
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), साइम अयूब, फखर जमान, इरफान खान, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान (विकेटकीपर), आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान, इमाद वासिम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस राउफ, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हसन अली, सलमान अली अगा