नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवार मुख्य रूप से हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित माने जाते हैं। क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर ही भगवान श्री राम, हनुमान जी से मिले थे। इस साल पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ा था और दूसरा बड़ा मंगल 04 जून को। इसी प्रकार 11 जून और 18 जून को भी बड़ा मंगल पड़ रहा है। ऐसे में यदि आप इस विशेष दिन पर हनुमान जी को नाराज नहीं करना चाहते, तो इन खास बातों का जरूर ध्यान रखें।
छोड़ दें ये आदत
माना जाता है कि जो लोग हमेशा खुद को बड़ा और दूसरों को छोटा समझते हैं और जिन लोगों में अहंकार भरा होता है, उनसे हनुमान जी कभी प्रसन्न नही होते। ऐसे लोगों को भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त नही होती। इसलिए हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए सबसे पहले अपने अहंकार का त्याग करना जरूरी है।
भूलकर भी न करें ये काम
यह भी माना जाता है कि जो लोग दूसरों की सफलता को देखकर जलते हैं और दूसरों से ईर्ष्या करते हैं, उन्हें भी भगवान हनुमान की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। वही दूसरों का मनोबल गिराने वाले लोगों को भी कभी हनुमान जी की कृपा की प्राप्ति नही होती। इसलिए इन बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए।
मन में न लाएं ऐसे विचार
हमारी सोच का असर हमारे व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। ऐसे में कभी भी हनुमान जी की पूजा के दौरान अपने मन में नकारात्मक विचार नही लाने चाहिएं। वही बड़ों का अपमान करने वाले और बेवजह गुस्सा करने वाले लोगों से भी हनुमान जी कभी खुश नही होते, चाहे वह व्यक्ति कितना ही पूजा-पाठ कर ले।