Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / ब्रैंडन किग की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उतरेगी वेस्टइंडीज

ब्रैंडन किग की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उतरेगी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है

21 May 2024 01:01 PM 104 views

ब्रैंडन किग की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उतरेगी वेस्टइंडीज

किग्स्टन । वेस्टइंडीज की टीम  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज में ब्रैंडन किग की कप्तानी में उतरेगी। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। ब्रैंडन को इसलिए कप्तान बनाया गया है क्योंकि टीम के स्थायी कप्तान रोवमैन पावेल अभी आईपीएल खेल रहे हैं। विडीज बोर्ड के अनुसार टीम जमैका में 23-26 मई तक होने वाली 3 मैचों की सीरीज से आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी करेगी। इसमें कई बड़े दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी उतरेंगे। टीम के अनुभवी खिलाड़ी शाई होप और निकोलस पूरन अभी आईपीएल में व्यस्त हैं, इसलिए उन्हें टी20 विश्वकप से पहले आराम देने के लिए इस सीरीज में शामिल नही किया गया है। पूरन 27 मई को त्रिनिदाद में विश्व कप टीम में शामिल होंगे। वही अल्जारी जोसेफ और शेरफेन रदरफोर्ड की टीमें भी आईपीएल प्लेआफ में शामिल हैं। इसलिए उन्हें भी टीम में जगह नही दी गयी है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में शामिल खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन के आधार पर 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच के लिए टीम में जगह बनाने का अवसर है। 
 
टीम इस प्रकार है। 
ब्रैंडन किग (कप्तान), रोस्टन चेज, फैबियन एलन, एलिक अथानाज, जानसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेद मैककाय, गुडाकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श जूनियर।