वाशिंगटन। बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। अब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस है। पार्टी के अन्य राजनेताओं और कार्यकर्ताओं का कमला हैरिस को जमकर समर्थन भी मिल रहा है। हालांकि, अब सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर उनका उपराष्ट्रपति कौन होगा? डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला करना बेहद मुश्किल होगा। किसी एक का चयन करना डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए इसलिए आसान नहीं होगा क्योंकि सभी उम्मीदवार इस पद के लिए सही मायने में बेहतर है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद का चयन आमतौर पर कई महीनों तक चलती है। हालांकि, इस बार यह प्रक्रिया और तेजी से होगी क्योंकि 19 अगस्त को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन शुरू होने जा रहा है। इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमला हैरिस अपने रनिंग मेट के रूप में किसे चुनेंगी? कमला को यह निर्णय डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन से पहले लेना होगा। अगले महीने शिकागो में पार्टी के नामांकन सम्मेलन से पहले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर सबकी नजर बनी हुई हैं। तो उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में सबसे पहले आते है- पेंसिल्वेनिया के 51 वर्षीय गवर्नर जोश शापिरो। अगर ये उम्मीदवार घोषित होते है तो इलेक्टोरल वोटों को मजबूती मिलेगी, क्योंकि पेंसिल्वेनिया इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों में से एक है। जोश शापिरो एक प्रभावी वक्ता है। उन्हें 2022 में गवर्नर चुना गया था, जब उनका सामना डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित एक उम्मीदवार से हुआ था। शापिरो ने पहले पेंसिल्वेनिया के अटॉर्नी जनरल के रूप में काम किया था। दूसरे नंबर पर आते है मार्क केली। 60 वर्षीय पूर्व एस्ट्रोनॉट और अमेरिकी नौसेना के कप्तान मार्क केली 2020 से एरिजोना के सीनेटर हैं। वे एक और स्विंग स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे बाइडन ने 2020 में ट्रंप पर बहुत कम अंतर से जीता था। केली की पत्नी, पूर्व डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमन गैब्रिएल गिफ़ोर्ड्स है, जो 2011 में लगभग मौते के मुंह से बाहर आई थी। दरअसल, उन्हें टक्सन में मतदाताओं के साथ बैठक करते समय सिर में बहुत नजदीक से गोली मारी गई थी।