Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / रन आउट करने पर सिराज को मिला अवार्ड

रन आउट करने पर सिराज को मिला अवार्ड

सिराज को नन्हें फैंस से मिला तोहफा

06 Jun 2024 03:16 PM 89 views

रन आउट करने पर सिराज को मिला अवार्ड

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। पांच जून को न्यूयार्क को भारत ने अपने पहला मुकाबला खेला। आयरलैंड के खिलाफ भारत ने 8 विकेट से जीत दर्जकर शानदार आगाज किया। इसके बाद ड्रेसिग रूम में मोहम्मद सिराज को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इस अवार्ड की शुरुआत की गई थी। हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी शानदार फील्डिग से सभी को प्रभावित किया। आयरलैंड पारी के 16वें ओवर में दाएं हाथ के गेंदबाज ने डीप प्वाइंट पर फील्डिग करते हुए डेलानी को रन आउट किया। सिराज ने तेजी से गेंद को पिक करते हुए डीप प्वाइंट्स से गेंद ऋषभ पंत को थ्रो की। वही, ऋषभ पंत ने बिना देर किए गिल्लियां बिखेर दी।
यही नही सिराज ने अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित किया। तीन ओवर के अपने स्पेल में सिराज ने 13 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया। सिराज ने जार्ज डाकरेल को पवेलियन की राह दिखाई। इस उम्दा प्रदर्शन के चलते मोहम्मद सिराज को बेस्ट फील्डिग अवार्ड दिया गया। टीम इंडिया के एक नन्हें फैन ने सिराज मेडल पहनाया। इस मेडल के दावेदार ऋषभ पंत भी थे, लेकिन विजेता सिराज को घोषित किया गया। मैच की बात करें तो टास जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से डेलनी ने सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 52 रन की पारी खेल रिटायर्ड हर्ट हो गए। ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया।