वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इस साल के अंत में होने वाले है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिक नेता डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहला चुनावी डिबेट हुआ। हालांकि, पहली चुनावी डिबेट में ट्रंप के आगे बाइडन पिछड़ गए और उन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन दिया। इसके बाद से डेमोक्रेट सांसदों ने बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने की सलाह दी है। हालांकि, जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि वह ट्रंप को हराने के लिए सबसे मजबूत कैंडिडेट है। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में ट्रंप को हराने वाले है। बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी सांसदों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ’मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने वाला नहीं हूं।’
इस बीच बाइडन ने 3 घंटे पहले ग् पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ’रैले में कुछ समय बिताना बहुत अच्छा था। हमारी टीम पहले कभी इतनी उत्साहित नहीं थी। हम सब मिलकर डोनाल्ड ट्रम्प को हरा देंगे।’वहीं, बाइडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 2024 के बजाय 2020 राष्ट्रपति चुनाव कह दिया। हालांकि, तुरंत ही उन्होंने 2024 कहा लेकिन तब तक उनका ये वीडियो वायल हो गया। मामला शुक्रवार का है, जब बाइडन ने गलती से घोषणा कर दी कि वह “फिर से 2020 में” रिपब्लिक पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हरा देंगे। उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारी और कहा, “फिर से 2024 में।”वायरल वीडियो को ेचमबजंजवत पदकमÛ ने ग् पर शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, ’बाइडेन का कहना है कि वह 2020 में फिर से ट्रंप को हराएंगे’। इसे 1.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कई यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे है।