Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / 7 मई 2024 को चलेगी अहमदाबाद और ब्रह्मपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

7 मई 2024 को चलेगी अहमदाबाद और ब्रह्मपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्यान 09017/09018 अहमदाबाद-ब्रह्मपुर-उधना स्पेशल ट्रेन (2 फेरे) होगें

07 May 2024 12:34 PM 112 views

7 मई 2024 को चलेगी अहमदाबाद और ब्रह्मपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

सुनील शर्मा
अहमदाबाद । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-ब्रह्मपुर-उधना स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार हैः
ट्रेन संख्या- 09017 अहमदाबाद-ब्रह्मपुर स्पेशल 07 मई 2024 मंगलवार को अहमदाबाद से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.15 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्याव 09018 ब्रह्मपुर-उधना स्पेशल 9 मई 2024 गुरुवार को ब्रह्मपुर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में वडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, शेगाँव, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटिलागढ़, केसिगा, मुनिगुडा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09018 ब्रह्मपुर-उधना स्पेशल उधना स्टेशन तक आयेगी। इस ट्रेन में सभी 20 कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे। ट्रेन संख्या 09017 की बुकिग 07 मई 2024 को 12.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।