Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / शिक्षा निदेशक से मिलकर अनिवार्य स्थानांतरण आदेश को वापस लेने का आग्रह किया

शिक्षा निदेशक से मिलकर अनिवार्य स्थानांतरण आदेश को वापस लेने का आग्रह किया

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ’’ टैब की खरीद का पेमेंट हेतु भी चर्चा की गई

24 Jun 2024 03:06 PM 244 views

शिक्षा निदेशक से मिलकर अनिवार्य स्थानांतरण आदेश को वापस लेने का आग्रह किया

पवन शर्मा
दिल्ली। शिक्षा निदेशक श्रीमान आर एन शर्मा जी से मिलकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि ने 10 वर्ष से अधिक एक ही विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों को अनिवार्य स्थानांतरण हेतु जारी आदेश को तुरंत प्रभाव से वापस लेने का आग्रह किया। शिक्षा निदेशक महोदय ने इस विषय में लंबी बातचीत के उपरांत आदेश वापस लेने हेतु सकारात्मक रूप से सहमति व्यक्त किया है।  साथ ही  टैब की खरीद का पेमेंट हेतु भी चर्चा की गई,जिसे निदेशक महोदय ने उसी  समय डीलिंग असिस्टेंट को फाइल प्रस्तुत करने हेतु आदेश दिया और शीघ्र ही टैब खरीद की राशि भुगतान करने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो  शिक्षक टैब खरीदने से वंचित रह गए हैं वे अभी टैब नहीं खरीदें। इसके लिए  पुनः सर्कुलर जारी किया जाएगा तभी टैब खरीद सकेंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षकों के अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई और निदेशक महोदय ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजेश कुमार पालीवाल,महामंत्री डॉ.अजय कुमार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मावी, सह संगठन मंत्री कृष्ण पाल सिंह,राजकीय निकाय अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा,मंत्री नंद किशोर शर्मा ,संगठन मंत्री अवधेश पाराशर एवं सहायता प्राप्त निकाय उपाध्यक्ष डॉ.सरस्वती उपस्थित रहे।