Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया

राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया

गौतम गंभीर चार साल के लि कोच बने हैं

13 Jul 2024 11:50 AM 121 views

राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया

 नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है। गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया गया है और वह श्रीलंका दौरे से इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीती है और उम्मीद की जा रही है कि द्रविड़ ने जिस मुकाम तक टीम को पहुंचाया था गंभीर उससे आगे ले जाएंगे और भारत को आईसीसी ट्रॉफीज दिलाएंगे। गंभीर आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में वह बतौर टीम इंडिया के कोच कैसा काम करेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच गंभीर के बारे में उनकी कोचिंग में खेल चुके आवेश खान ने बड़ा खुलासा किया है। गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर थे। उन्होंने 2022 और 2023 आईपीएल में ये जिम्मेदारी संभाली थी। आवेश 2022 में लखनऊ के साथ ही थे। ऐसे में वह जानते हैं कि बतौर कोच या मेंटॉर गंभीर का रवैया कैसा रहता है और वह किस तरह से खिलाड़ियों को संभालते हैं। गंभीर की मेंटॉरशिप में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2024 का खिताब जीता था।

इस पर रहता है ध्यान
आवेश ने बीसीसीआई से बात करते हुए कहा कि गंभीर का ध्यान खिलाड़ियों से उनका बेहतर निकलवाने पर रहता है। आवेश ने कहा, “मैंने जो भी उनसे सीखा वो माइंडसेट को लेकर था। उनका ध्यान इस बात पर रहता था कि आपको अपने विपक्षी से आगे रहना है और अपना 100 फीसदी देना है।“ आवेश ने कहा कि गंभीर कम बोलते हैं, लेकिन अपनी बात को अच्छे से कन्वे करते हैं। आवेश ने कहा, “टीम बैठक में, या जब वह खिलाड़ियों से वन टू वन बात करते हैं, तब भी वह कम ही बोलते हैं, लेकिन वह अपनी बात को अच्छे से कन्वे कर देते हैं कि क्या करना है। वह खिलाड़ियों को टास्क असाइन करते हैं और उनको उनका रोल बताते हैं। वह टीम कोच हैं। वह चाहते हैं कि हर कोई अपना 100 फीसदी दे और टीम जीते।“