Fri, Aug 01, 2025

Home/ मनोरंजन / मनीषा मैडम के साथ काम करने में मजा आयाः सोनाक्षी

मनीषा मैडम के साथ काम करने में मजा आयाः सोनाक्षी

-एक्ट्रेस बोली-उनके पास काम करने की अद्भुत क्षमता

21 May 2024 01:33 PM 224 views

मनीषा मैडम के साथ काम करने में मजा आयाः सोनाक्षी

मुंबई । बालीवुड फिल्मों के निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडीः द डायमंड बाजार में सोनाक्षी सिन्हा ने रेहाना आपा और फरीदन का किरदार निभाया है। अब सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया की यह सीरीज देखने के बाद उन्होंने सीनियर कलाकार मनीषा कोईराला से माफी मांगी थी। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि मनीषा के साथ दोस्ती कैसे हुई? तो उन्होंने बताया कि मैं उनसे प्यार करती हूं। पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी भी मांगी! मैं कैसी थी, मैंने ये कैसे किया है? मेरी ये मजाल कहां से आई! वे अद्भुत हैं और यही खूबसूरती है कि आपके सामने इतनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, क्योंकि वे आपको बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। वो मनीषा कोइराला हैं, जिन्हें हम देखते हुए बड़े हुए हैं। उनके पास काम करने की अद्भुत क्षमता है। मैंने सोचा कि मैं उनके सामने हूं इसलिए बेहतर होगा कि मैं कुछ अच्छा करूं। हमें एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करने में बहुत मजा आता है। आप इसमें पूरी तरह शामिल हो जाते हैं। मुझे मनीषा मैडम के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा जो मेरे बहुत काम आएगा। बता दें कि संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडीः द डायमंड बाजार इन दिनों दुनिया के 192 देशों में नेटफ्लिक्स के जरिये प्रसारित हो रहा है। अपने दूसरे सप्ताह में भी इस वेब सीरीज ने दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। भंसाली की यह वेब सीरीज उनकी फिल्मों की तरह ही लोकप्रियता हासिल कर रही है। सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं, जो लाइमलाइट में हैं।