Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / कियारा आडवाणी-रणवीर सिह की ’डान 3’ की शूटिग अगले साल शुरू होगी

कियारा आडवाणी-रणवीर सिह की ’डान 3’ की शूटिग अगले साल शुरू होगी

फरहान अख्तर संभालेंगे निर्देशक की कुसी

07 May 2024 12:18 PM 105 views

कियारा आडवाणी-रणवीर सिह की ’डान 3’ की शूटिग अगले साल शुरू होगी

मुंबई। रणवीर सिहं  के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। एक तरफ जहां इस साल उनकी झोली फिल्मों से भरी हुई है, तो वही दूसरी तरफ निजी जिदगी में भी वह जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म सिघम अगेन की शूटिग के बाद खबर थी कि रणवीर सिह डान-3 की शूटिग मार्च एंड से शुरू कर देंगे। हालांकि, किन्ही कारणों की वजह से फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिग की डेट को टाल दिया था। रणवीर सिह और कियारा आडवाणी की डान-3 के साथ एक बार फिर से फरहान अख्तर निर्देशक की कुसी संभालते हुए नजर आएंगे। फिलहाल ’राकआन’ एक्टर बतौर अभिनेता अपनी फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वजह है कि रणवीर सिह ने डान-3 की शूटिग आगे बढ़ाई है। नवीनतम अपडेट यह है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिग अगले साल फरवरी से शुरू होगी। सूत्रों का दावा है कि इस बार अधिकांश कथा विदेश में सेट है। यही कारण हैं कि फिल्म निर्माता लोकेशन की तलाश के लिए फिलहाल लंदन में है। यह भी कहा जा रहा है कि लोकेशन फाइनल करने के बाद टीम जर्मनी का रुख करेगी। आपको बता दें कि ये पहली बार है जब कियारा आडवाणी और रणवीर सिह की जोड़ी फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। ’सिघम अगेन’ एक्टर तो फिल्म में डान का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन कियारा का रोल फिल्म में क्या होगा, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर इस साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ था। फरहान अभिनेता के रूप में अपनी अगली फिल्म की शूटिग जुलाई से करेंगे। वही दूसरी ओर कहा जा रहा है कि रणवीर इस साल के अंत में निर्देशक आदित्य धर की अनाम एक्शन थ्रिलर की शूटिग करेंगे। उसके बाद डान 3 दोनों पर काम शुरू करेंगे।