Sat, Apr 26, 2025

Home/ भक्ति / रविवार को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा

रविवार को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा

आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है

19 Jul 2024 12:01 PM 128 views

रविवार को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा

    नई दिल्ली। कुंडली में गुरु दोष लगने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे शिक्षा, नौकरी और  विवाह आदि में समस्या उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में आप गुरु पूर्णिमा तिथि पर इस दोष से मुक्ति के कुछ उपाय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वह उपाय

गुरु पूर्णिमा के उपाय
गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और साफ-सुथरे पीले रंग का वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति की पूजा करें। पूजा में भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को पीले फूल, फल और मिठाई आदि अर्पित करें। इस दिन आप अपने गुरुजनों को भी पीले रंग के वस्त्र दान कर सकते हैं।

करें इन चीजों का दान
गुरु पूर्णिमा के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को पीले वस्त्र, दाल, चना, घी, गुड़ आदि का दान करें। इससे आपको गुरु दोष में राहत मिल सकती है। साथ ही इस दिन मंदिर जाकर गुरु ग्रह से जुड़ी वस्तुओं, जैसे कि पीले फूल, फल, मिठाई, दाल-चावल आदि का दान करें।

इस तरह करें गुरु यंत्र की स्थापना
गुरु पूर्णिमा के दिन विधि-विधान पूर्वक गुरु यंत्र को पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें और इसकी पूजा करें। पूजा के दौरान चंदन, हल्दी, कुमकुम और गंगाजल से स्वस्तिक बनाएं। इसके बाद, 108 बार गुरु यंत्र मंत्र का जाप करें।

जरूर रखें व्रत
माना जाता है कि गुरुवार के दिन व्रत करने से भी गुरु ग्रह प्रसन्न होते हैं। गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें और भगवान विष्णु व गुरु बृहस्पति की पूजा करें। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए इस दिन केले का भोग जरूर लगाएं।