मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के घर गोलीबारी मामले में सुनवाई करते हुए चार आरोपियों को उनकी लिखावट का नमूना मुंबई अपराध शाखा के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) को देने के निर्देश दिए हैं। एईसी सलमान खान के पिता सलीम खान को 2022 में मिली धमकी की जांच भी कर रही है।
बता दें पुलिस ने चार आरोपी विक्की कुमार गुप्ता, सागर पाल, मो. चौधरी और हरपाल सिंह उर्फ हैरी पर 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने का आरोप है। मामले की सुनवाई करते हुए स्पेशल जज ने अनुमति देते हुए कहा कि अदालत का मानना है कि आरोपी को अपने लिखावट का नमूना कागज के टुकड़े पर देना होगा, जिससे पता लगाया जा सके और सत्यापन की जांच एजेंसी लिखावट के नमूने के साथ कर सके।
दरअसल 5 जून 2022 को सलीम खान अपने बॉडीगार्ड के साथ बांद्रा स्थित अपने बंगले के पास बैंडस्टैंड इलाके में सुबह टहलने निकले थे। सलीम खान के बॉडीगार्ड को वहां एक बेंच पर हाथ से लिखी एक चिट मिली थी, जिसमें मई 2022 में रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिक्र किया गया था कि सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका मूसेवाला जैसा हाल होगा। एईसी ने विशेष अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया था, जिसमें अप्रैल 2024 में सलमान खान के बंगले के बाहर गोलीबारी में गिरफ्तार आरोपियों की लिखावट का नमूना लेने की अनुमति मांगी गई थी।
जांच टीम ये पता लगाना चाहती है कि क्या फायरिंग मामले में गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों का 2022 की धमकी भरे पत्र के पीछे भी कोई हाथ था। यहीं वजह है कि प्रॉसीक्यूशन पक्ष ने विशेष पब्लिक प्रॉसीक्यूशन वाजिद शेख के जरिए से एक आवेदन दायर किया और उन्होंने तर्क दिया कि मामले की जांच के दौरान तुलना और सत्यापन के लिए इन आरोपियों की लिखावट का नमूना जरुरी है।
आरोपियों की तरफ से कोर्ट में पेश वकीलों ने इस आपत्ति जताई और उन्होंने तर्क दिया है कि आरोप पत्र पहले ही दायर किया जा चुका है, इसलिए आरोपी की लिखावट का नमूना लेने की कोई जरुरत नहीं है और इस आधार पर उन्होंने आवेदन को खारिज करने का आग्रह किया है। बता दें कि आरोपी नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में बंद हैं, वहीं से लिखावट का नमूना लिया जाएगा।