Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हिंदी दिवस कार्यक्रम

श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हिंदी दिवस कार्यक्रम

हिंदी दिवस का आयोजन बेहद सफल रहा

18 Sep 2024 03:12 AM 87 views

श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हिंदी दिवस कार्यक्रम

राहुल शर्मा
दिल्लीः हिंदी दिवस के अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एक भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसमें ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ, विचार प्रस्तुति, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया स कुल मिलाकर 134 प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में शामिल हुए स कविता पाठ में 61 प्रतिभागी, पोस्टर निर्माण में 29 प्रतिभागी, रंगोली निर्माण में 27 प्रतिभागी, विचार प्रस्तुति में 17 प्रतिभागी शामिल थे। हर प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि इस प्रकार थी प्रथम स्थान रूपये 1500, द्वितीय स्थान 1000 रूपये, तृतीय स्थानः 900 और सांत्वना पुरस्कारः 500 रूपये कविता पाठ में  प्रथम स्थान, केतन (एनएसयूटी), द्वितीय स्थानः रोहित शर्मा (हंसराज कॉलेज), तृतीय स्थानः प्रभव पंकज उपाध्याय (हिंदू कॉलेज) एवं आदित्य भट्टार (शिवाजी कॉलेज), सांत्वना पुरस्कारः मुस्कान (माता सुंदरी कॉलेज) एवं समीक्षा (मिरांडा कॉलेज) ने प्राप्त किया। विचार प्रस्तुति में प्रथम स्थानः योगेंद्र त्रिपाठी (मोती लाल नेहरू कॉलेज), द्वितीय स्थानः श्वेता राज (कालिंदी कॉलेज), तृतीय स्थानरू मोहित नरंग (श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स), सांत्वना पुरस्काररू वैष्णवी सिंह (जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज) ने प्राप्त किया स पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थानरू प्रीति कुमारी (लेडी श्री राम कॉलेज), द्वितीय स्थानरू ग्लोरी (गार्गी कॉलेज), तृतीय स्थानरू शिवांगी (माता सुंदरी कॉलेज), सांत्वना पुरस्कारः प्राची (गार्गी कॉलेज) ने प्राप्त किया. रंगोली निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थानः जैसिका कौर (श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स), द्वितीय स्थानः सोनल चैरसिया, मोना सिंह और प्राची लखेड़ा (गार्गी कॉलेज), तृतीय स्थानः गुरलीन कौर और गितिका (श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स), सांत्वना पुरस्कारः कशिश सिंह बेदी और प्रेरणा (श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स) ने प्राप्त किया स इस पूरे आयोजन का संचालन कॉलेज की श्गलियाराश् समिति द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य संयोजक डॉ. ज्योति कौर और सह-संयोजक डॉ. मीनाक्षी रानी ने कॉलेज के पंजाबी और अंग्रेजी विभाग  व अन्य विभागों के प्राध्यापकों को भी शामिल कर भाषा का अद्भुत संगम कर दिया स महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जतिन्दर बीर सिंह जी इस कार्यक्रम के आयोजन से बहुत खुश थे और उन्होंने हिंदी व स्थानीय भाषाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को सरहानीय कदम बताया स कुल मिलाकर हिंदी दिवस का आयोजन बेहद सफल रहा और सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।