पूर्वी दिल्ली: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बस यही बाकी निशां होगा।
दिल्ली की समाजसेवी संस्था जेके फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद जैन ने अपने साथियों सहित यह पंक्तियां उच्चारित करते हुए आज के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकवादी हमलें में शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित किए।
इस श्रद्धांजलि सभा में श्री जैन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में चल रही गाड़ी में अपनी कार से टक्कर मारकर विस्फोट कर दिया था।
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संगठन ने ली,सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए इस कायराना हमले में हमारे चालीस जवान शहीद हो गए ।इस घटना से सारा देश दहल उठा।
लेकिन लगभग 12 दिनों बाद ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर, अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।