Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / केरलवासियो के लिए खुशखबरी 31 मई को आयेगा केरल मे मानसून

केरलवासियो के लिए खुशखबरी 31 मई को आयेगा केरल मे मानसून

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित देश के उत्तरी भाग में कुछ दिन और भीषण गर्मी पड़ेगी

27 May 2024 02:51 PM 90 views

केरलवासियो के लिए खुशखबरी 31 मई को आयेगा केरल मे मानसून

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। देशभर में चल रहे लू के कहर के बीच आईएमडी ने एक राहत भरी खबर दी है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। पूर्व में भी आईएमडी ने इसे लेकर अनुमान जारी किया था। सामान्य तौर पर केरल में मानसून एक जून को आता है, लेकिन आईएमडी का कहना है कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में 31 मई को दस्तक दे सकता है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि यह जल्दी नही है, यह सामान्य तारीख के आसपास है, क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 1 जून है। 
भीषण चक्रवाती तूफान ’रेमल’ के आने के बाद पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों और बांग्लादेश के तटों पर भारी वर्षा और तेज हवाएं चल रही हैं। आईएमडी के मुताबिघ्क, कोस्टल बांग्लादेश और निकटवर्ती तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती तूफान रेमल बीते 6 घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है और आज इसके कमजोर होने की संभावना है। उत्तर भारत में अभी कई दिनों तक लगातार गर्मी का क्रम जारी रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित देश के उत्तरी भाग में भीषण गर्मी पड़ेगी।