Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / ए. बी. आर. एस. एम. , दिल्ली प्रदेश का दो दिवसीय कार्यकर्त्ता अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

ए. बी. आर. एस. एम. , दिल्ली प्रदेश का दो दिवसीय कार्यकर्त्ता अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

भारत आध्यात्म एवं जीवन दर्शन का केंद्र है - रोशन लाल

05 Jun 2024 01:21 PM 95 views

ए. बी. आर. एस. एम. , दिल्ली प्रदेश  का दो दिवसीय कार्यकर्त्ता अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

राहुल शर्मा
       हरियाणा । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, दिल्ली प्रदेश ( विद्यालय शिक्षा ) द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्त्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन श्री माधव सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र, पट्टीकल्याण, समालखा, हरियाणा में किया गया । अभ्यास वर्ग में महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी सहित चारों निकायों ( राजकीय, निगम, सहायता प्राप्त एवं एन डी एम सी ) से सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 
       1 जून 2024  को कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  रोशन लाल जी ( उत्तर क्षेत्र कार्यवाह, आर. एस. एस.) द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  विशाल जी ( प्रांत प्रचारक, दिल्ली, आर. एस. एस.  ),  महेन्द्र कपूर जी ( अखिल भारतीय संगठन मंत्री, ए. बी. आर. एस. एम. ) , मोहन पुरोहित जी ( अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, ए. बी. आर. एस. एम. ), जगदीश कौशिक जी ( उत्तर क्षेत्र प्रमुख ए. बी. आर. एस. एम. ), राजेश कुमार पालीवाल जी ( अध्यक्ष , दिल्ली प्रदेश  ), एवं डा .अजय कुमार सिह ( महामंत्री, ए. बी. आर. एस. एम. दिल्ली प्रदेश ) उपस्थित रहे।
     वरिष्ठ समाजसेवी और चितक  रोशन लाल जी ने संगठन का वैचारिक अधिष्ठान विषय पर अपने  सारगर्वित और ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि भारत आध्यात्म एवं जीवन दर्शन का केंद्र है । आज विश्व उत्कृष्ठ जीवनशैली के लिए भारत की ओर देख रहा है इसलिए प्रत्येक भारतीय को खुद को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करने की आवश्यकता है । कार्यकर्ता निर्माण एवं उनकी भूमिका विषय पर  विशाल जी द्वारा  कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया प् उन्होंने कार्यकर्ता के गुण एवं भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आत्मनिरीक्षण, आत्मचितन एवं आत्मपरिष्कार पर बल दिया ।उन्होंने कहा की केवल ज्ञान का बोध होना ही पर्याप्त नही है अपितु ज्ञान के अनुरूप हमारा व्यवहार अधिक महत्त्वपूर्ण है । समाज की शुद्धि से पूर्व व्यक्ति को अपने विचारों की शुद्धि पर कार्य करने की आवश्यकता है । महेंद्र कपूर जी ने अपने संबोधन में एक राष्ट्रवादी, वैचारिक एवं सांस्कृतिक संगठन के रूप में एक आदर्श कार्यपद्धति के प्रारूप से सभी कार्यकर्ताओं को परिचित कराया । उन्होंने कहा कि हमारा सर्वप्रथम धर्म राष्ट्र हित में अपने शिक्षक कर्तव्यों का निर्वहन करना है । तत्पश्चात संगठन में मिले दायित्व को राष्ट्र हित, छात्र हित एवं शिक्षक हित में पूर्ण निष्ठा के साथ निभाना है । जगदीश कौशिक जी ( उत्तरी क्षेत्र प्रमुख ) द्वारा अपने वक्तव्य में सदस्यता एवं प्रवास द्वारा संगठन विस्तार एवं एक आदर्श कार्यकर्ता निर्माण हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया । राजेश कुमार पालीवाल जी ने सेवा नियम एवं शर्तो के विषय पर समस्त कार्यकर्ताओं का ज्ञानवर्धन किया एवं सेवाकाल के दौरान प्रशासनिक स्तर पर उत्पन्न हो सकने वाली विभिन्न विषम परिथितियों में नियमानुसार कार्य करने हेतु मार्गदर्शन किया ।
       अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में मोहन पुरोहित जी ने अभ्यास वर्ग की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन के ध्येय की पूर्ति हेतु वैचारिक प्रतिबद्धता एवं निरंतरता अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हमारे संगठन का तात्कालिक लक्ष्य शिक्षक-छात्र हित एवं दूरगामी लक्ष्य भारत माता को विश्व पटल के परम वैभव पर पहुँचाना है। डा. अजय कुमार सिह जी  ( महामंत्री, दिल्ली प्रदेश ) ने अभ्यास वर्ग के सभी नौ सत्रों का संक्षिप्त व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा व्यवस्था में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार पालीवाल जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।