Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / भारतीय महिला टीम की पाकिस्तान से पहली भिड़ंत

भारतीय महिला टीम की पाकिस्तान से पहली भिड़ंत

महिला एशिया कप में कुल 8 टीमें ले रही हिस्सा

17 Jul 2024 11:40 AM 128 views

भारतीय महिला टीम की पाकिस्तान से पहली भिड़ंत

नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2024  का आगाज 19 जुलाई से होना है। इस टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन भारत, पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड का नाम शामिल है। इन टीमों को कुल 2-2 के ग्रुप में बांटा गया है। राउंड रॉबिन स्टेज की दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में एंटर करेगी। वहीं, 28 जुलाई को दाबुंला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि महिला एशिया कप का ये संस्करण टी20प् फॉर्मेट में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम दांबुला पहुंच चुकी है, जिसकी तस्वीरें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी शेयर की। दरअसल, भारतीय महिला टीम एशिया कप 2024 के लिए मंगलवार की रात दाबुंला पहुंच चुकी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय महिला टीम की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, श्वेता सेहरावत, आशा शोभना, साजीवन साजना, पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह नजर आ रही है। वहीं, श्रीलंका क्रिकेट ने भी जेमिमाह रोड्रिगज, श्रेयंका पाटिल औरहरमनप्रीत कौर की तस्वीरें शेयर की है। बता दें क भारतीय टीम का महिला एशिया कप 2024 में पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान से होना है। ये मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है, जबकि मेजबान टीम श्रीलंका, मलेशिया,थाईलैंड और बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी में हैं।