Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / KW Delhi 6 मॉल पर 1 करोड़ 36 लाख का गृहकर बकाया, होगी सीलिंग की कार्यवाही: महापौर

KW Delhi 6 मॉल पर 1 करोड़ 36 लाख का गृहकर बकाया, होगी सीलिंग की कार्यवाही: महापौर

महापौर ने राज नगर एक्सटेंशन स्थित दिल्ली 6 मॉल का अधिकारियों संग किया निरीक्षण

20 Sep 2024 05:30 AM 569 views

KW Delhi 6 मॉल पर 1 करोड़ 36 लाख का गृहकर बकाया, होगी सीलिंग की कार्यवाही: महापौर

राहुल शर्मा
गाजियाबादः राज नगर एक्सटेंशन स्थित KW Delhi 6 मॉल का महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जिसमें 1 करोड़ 36 लाख का गृहकर बकाया है और 688 दुकान में से केवल 224 दुकानों पर ही गृहकर लगाया गया है साथ ही कुछ विसंगति भी पाई गई हैं जैसे 1 दुकान पर 2 पिन जनरेट किये गए एक का ग्रहकर 37 हजार और दूसरे का 19 हजार है जिसमें महापौर ने अधिकारियों को खूब फटकार लगाई है। महापौर ने मोके पर अधिकारियों से पूछा है कि जब उपरोक्त मॉल पर गृहकर बकाया होने के बाद सीलिंग की कार्यवाही नही करने पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की है।
साथ ही कुछ दुकानों पर ग्रहकर लगा है लेकिन उनमें भी कम टैक्स लगाया गया है इन सभी मामलों को लेकर महापौर ने अधिकारियों को फटकार लगाई है और एक सप्ताह के अंतराल में या तो गृहकर वसूली की जाए या  सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि उपरोक्त मॉल की शिकायत प्राप्त हुई थी जसपर केवल 28 लाख का गृहकर लगाया गया है और वह वही कई वर्ष पर बकाया था जिसपर कोई कार्यवाही अधिकारियों ने नही की और इसी प्रकार और वही अनियमितता पाई गई हैं जिसको लेकर अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं और महापौर ने यह भी बताया कि शहर में ग्रहकर बढ़ोतरी की कार्यवाही न करके अधिकारी व्यवसायिक भवनों आदि पर टैक्स पूर्व से लगा है उन्ही के गृहकर को ठीक पैमाइश कर गृहकर वसूलने पर कार्य करेंगे तो इस शहर से ही लगभग 2 हजार करोड़ से ऊपर ग्रहकर हो जाएगा। मैं लगातार शहर में गृहकर में हो रही अनियमिताओं का प्रकाश डाल रही हूँ जिससे नगर निगम की आय में वृद्धि हो सके और जनता पर गृहकर वृद्धि का बोझ भी न पड़ सके,जो ठीक ग्रहकर है उसी को वसूला जाए, न किसी से एक पैसा ज्यादा न किसी से एक पैसा कम।
इस दौरान जोनल प्रभारी अंगद गुप्ता,कर अधीक्षक रामवाली पाल, अवर अभियंता नागेन्द्र शर्मा,कर निरीक्षक अरुण आदि उपस्थित रहे।