राहुल शर्मा
पूर्वी दिल्ली। दिल्ली की समाजसेवी संस्था जेके फाउंडेशन एवं श्री गोपाल गऊशाला परिवार द्वारा संस्था के कार्यालय पर संत शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष विनोद जैन ने सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने उस समय में समाज में व्याप्त विसंगतियों का खुलकर विरोध किया और पाखंड से दूर रहकर प्रभु भक्ति में लीन रहते हुए समाज में ऊंच- नीच और जाति पाति की असमानता से दूर रहने के लिए समाज को प्रेरित किया।
जैन ने कहा कि उस समय रविदास जी के द्वारा दिखाएं गया मार्ग आज भी सार्थक है और देश की एकता एवं अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए बहुत ही जरूरी और कारगर है, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों एंव बच्चों ने जिसमें प्रमुख नाम राज वालिया, शिवकुमार गोयल, रविकांत, मेघा, सुमित, दमन आदि ने शपथ ली की हम रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर देश एवं समाज की एकजुटता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।