Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / कोई कहे न कहे, हम कहते हैं, आप लोग हमारा ही खून हैं

कोई कहे न कहे, हम कहते हैं, आप लोग हमारा ही खून हैं

बृजभूषण शरण ने एक कार्यक्रम में मुस्लिमों को लेकर कही यह बात

16 May 2024 03:46 PM 97 views

कोई कहे न कहे, हम कहते हैं, आप लोग हमारा ही खून हैं

सोनिया शर्मा
गोंडा, यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिह बेटे करण भूषण सिह को भाजपा ने मैदान में उतारा है। अपनी इस सीट से बृजभूषण ने अपने बेटे करण भूषण को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। बृजभूषण कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर लोगों से संपर्क कर बेटे जिताने की अपील कर रहे हैं। इस बीच एक कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण शरण ने मुस्लिमों को लेकर कहा कि कोई कहे या न कहे, हम कहते हैं कि आप हमारा ही खून खून हैं। कोई डीएनए करा ले तो पांच पीढ़ी पहले हम एक ही निकलेंगे। आपके लिए हम बदनाम हैं और आप हमारे लिए बदनाम हैं, इसलिए बो तो पक्ष में बो नही तो न बो, कम से कम फायदा न करो तो नुकसान न करो। मैं आपका अहसानमंद रहूंगा। हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। वो लोग न आए हैं न आएंगे। हमारा आपका मिलना बढ़ेगा और भाईचारा बढ़ेगा। बता दें कि भाजपा ने इस बार कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिह को टिकट ना देकर उनके छोटे बेटे करण भूषण सिह पर दांव लगाया है। 26 साल बाद संसदीय चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका है जब चुनावी रण में बृजभूषण शरण चुनाव नही लड़ रहे हैं। छात्र राजनीति में अपना दबदबा कायम करने के बाद 1991 में बृजभूषण शरण सिह पहली बार गोण्डा से लोकसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता था। 1971 के बाद मनकापुर राजघराने की इस सीट पर उन्होंने बादशाहत खत्म की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। 1996 में टाडा मामले में जेल में बंद होने पर उनकी पत्नी केतकी सिह ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। 1998 में वह भाजपा के टिकट के चुनाव लड़े लेकिन सपा के कीर्तिवर्धन सिह ने उन्हें हरा दिया था। 1999 में एक बार फिर बृजभूषण ने इस सीट पर अपनी वापसी की और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विजय प्राप्त की। 2024  के लोकसभा चुनाव में उनका बेटा करण  चुनाव मैदान हैं अब देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है।