पवन शर्मा
मुम्बई । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अगले माह होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप में खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी। इसका कारण है कि वह पिछले एक दशक से खिताब नही जीत पायी है। इस एक दशक में भी दो बार खिताब उसके हाथ के बेहद करीब आकर निकल गया। ये था साल 2014 का टी20 विश्वकप और 2023 एकदिवसीय विश्वकप। इन दोनो ही बार भारतीय टीम फाइनल में जाकर हारी। उससे पहले के सभी मुकाबले भारतीय टीम ने जीते थे। यहां तक कि तकरीबन सभी आंकड़े भी एक समान थे। साल साल 2007 में चैंपियन बनने के अलावा भारतीय टीम 2014 के टी20 विश्वकप में फाइनल में पहुंची थी पर टीम को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 विश्वककप 2014 और एकदिवसीय विश्वकप 2023 में कई समानताएं हैं। एकदिवसीय विश्वकप 2023 की तरह 2014 के टी20 विश्वकप में भी भारतीय टीम ने अपने विरोधियों के खिलाफ सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी थी हालांकि फाइनल में खराब प्रदर्शन से उसे हार मिली थी। टी20 विश्वकप 2014 और एकदिवसीय विश्वपक 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपने सभी मैच आसानी से जीते थे। इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल से पहले भारतीय टीम कोई भी मैच नही हारी थी पर फाइनल में एक दिन के खराब प्रदर्शन से उसके हाथों से खिताब निकल गया था। दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पाकिस्तान पर जीत के साथ-साथ फाइनल में मिली हार का अंतर एक समान था। टी20 विश्वकप 2014 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और 2023 विश्वकप में भी टीम इंडिया ने ‘पड़ोसी देश’ को इसी अंतर से हराया था। वही इसी प्रकार टी20 विश्वकप 2014 के फाइनल में भारत को श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था। वही विश्वप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया ने इतने ही अंतर से हाराया था। दोनों ही टूर्नामेंटों में भारतीय टीम केवल फाइनल में ही हारी थी। विराट कोहली इन दोनों ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। टी20 विश्वकप 2014 के 6 मैचों में तीन बार नाबाद रहते हुए विराट ने 106.33 के औसत और 129.14 के स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 319 रन बनाए थे। वही इसी प्रकार विश्वकप 2023 में उन्होंने 11 मैचों में तीन बार नाबाद रहते हुए 95.62 के औसत और 90.31 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्घ्यादा 765 रन बनाए थे। उनके 319 रन अब तक टी20 विश्वकप और 765 रन एकदिवसीय विश्वकप में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। दोनों ही टूर्नामेंट में रोहित शर्मा शीर्ष पांच बल्लेबाजों में थे। रोहित ने टी20 वर्ल्डकप 2014 के छह मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 200 रन बनाए थे और रनों के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे जबकि विश्वकप 2023 के 11 मैचों में 597 रन बनाकर वे विराट के बाद दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे थे।