नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में, एक बार फिर ये जोड़ी चर्चा का विषय बन गई है। अभिषेक बच्चन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को ’लाइक’ किया, जिसमें तलाक का जिक्र था। सोशल मीडिया पर एक्टर की ये एक्टिविटी तब सामने आई जब ऐश्वर्या राय ने बिजनेसमैन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन परिवार से दूर अकेले शिरकत की थी। ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली के बीच अनबन की अफवाहें पिछले काफी लंबे वक्त से उड़ रही है। वहीं, अब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के अलगाव की भी अफवाह उड़ने लगी है, जिसे हवा तब मिल गई जब अभिषेक और ऐश्वर्या अंबानी वेडिंग में अलग- अलग पहुंचे थे। अभिषेक बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तलाक से जुड़ा एक पोस्ट लाइक किया, जो अब सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींच रहा है। पोस्ट में लिखा है, “जब प्यार आसान नहीं रह जाता... जो कपल लंबे समय से शादीशुदा हैं, वो एक- दूसरे से अलग होने लगते हैं। उनके इस फैसले की वजह क्या है और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?