Mon, May 20, 2024
image
फिलिस्तीनियों को जगह खाली करने को कहा गया /07 May 2024 11:10 AM/    18 views

पूवी राफा में हमास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में इजराइल

तेलअवीव । इजरायल फिर फिलिस्तीनी सरजमी पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है। इजरायली सेना ने फिलिस्तीनियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे पूवी राफा को खाली करना शुरू कर दें। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली रक्षा बल द्वारा फिलिस्तीनियों को तट के पास इजरायल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी से दूर जाने के लिए कहा गया है। आईडीएफ ने कहा कि उसने इलाके में सहायता का विस्तार किया है, जिसमें फील्ड अस्पताल, तंबू, भोजन और पानी शामिल हैं। आईडीएफ की घोषणा नाजुक संघर्षविराम वार्ता के बीच और एक बहुप्रतीक्षित जमीनी हमले से पहले आई है, जिसमें इजरायल ने कसम खाई है कि वह किसी समझौते या संघर्षविराम की परवाह किए बिना आगे बढ़ेगा। इसमें कहा गया है कि राफा आपरेशन का उद्देश्य हमास के बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करना है। इसके लिए बाकायदा फूल, एसएमएस, फोन काल और मीडिया ब्राडकास्ट के जरिये संदेश दिए गए। फिलिस्तीनियों के लिए गिराए गए ये फूल दो तरीके के थे, एक लाल रंग और दूसरा नीला रंग का। लाल फूल राफा कैंप, ब्राजील कैंप और पास के अल-शबूरा और अल-ज़ोहोर में शेल्टर लेने वालों के लिए था। इसमें लिखा गया कि ‘इन इलाकों में रहने से आपकी जान को खतरा है। आईडीएफ उस इलाके में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ आप्रेशन करने वाला है, जहां आप फिलहाल रहते हैं। उस इलाके में रहकर कोई भी शख्स खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को खतरे में डालेगा। 

Leave a Comment