Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / जिस महिला को पुलिस ने मरा हुआ बताया वो जज साहिबा को जिंदा मिली

जिस महिला को पुलिस ने मरा हुआ बताया वो जज साहिबा को जिंदा मिली

कोर्ट ने अधिकारी के खिलाफ एक्शन की मांग की

10 Jul 2024 12:06 PM 146 views

जिस महिला को पुलिस ने मरा हुआ बताया वो जज साहिबा को जिंदा मिली

सोनिया शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस महिला को पुलिस ने मरा हुआ बताकर मामले की इतिश्री कर दी थी वही महिला कोर्ट की जज साहिबा के सामने जिंदा खड़ी हो गई। खबर है कि जिस महिला को पुलिस अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में मृत बता दिया था, वह कोर्ट में जीवित खड़ी थी। इसके बाद मामले पर सुनवाई कर रहीं जज साहिबा ने पुलिस अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए। कोर्ट में सुरक्षा याचिका पर सुनवाई के दौरान यह स्थिति बनी। रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस कीर्ति सिंह ने कहा, इस कोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल झूठी रिपोर्ट को देखते हुए मेवात के नूह के पुलिस अधीक्षक को एक उचित हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए जाते हैं, जिसमें वह इस स्थिति को समझाएं और जांच करें। साथ ही इस दोषी अधिकारी के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करें। कोर्ट में जिस प्रोटेक्शन प्ली पर सुनवाई की जा रही थी, वह एक नाबालिग लड़की की तरफ से दाखिल की गई थी। खास बात है कि मामला लंबित होने के दौरान लड़की बालिग हो गई थी। कोर्ट को यह बताया गया था कि लड़की को उसके माता-पिता की तरफ से बुरी तरह पीटा जाता है और उसकी इच्छा के खिलाफ शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है। वह अपने करीबी रिश्तेदारों की मदद से घर छोड़कर चली गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिश्तेदारों के नाम अनीश और अरस्तून है। यह देखते हुए कि याचिकाकर्ता अब बालिग हो चुकी है, कोर्ट ने कहा कि वह अपनी मर्जी की जगह जाने के लिए आजाद है। खास बात है कि इस संबंध में दाखिल सर्विस रिपोर्ट में पाया गया कि अरस्तून की बच्चे को जन्म देते हुए दो साल पहले ही मौत हो चुकी ही। अब अरस्तून कोर्ट में मौजूद थी और उसने पहचान के लिए आधार कार्ड भी दिया। राज्य के वकील ने कोर्ट को बताया कि सर्विस रिपोर्ट तत्कालीन एएसआई की तरफ से दाखिल की गई थी। कोर्ट ने अधिकारी के खिलाफ एक्शन की मांग की। साथ ही राज्य के वकील को एसपी का हलफनामा 4 सप्ताह के भीतर जमा करने के निर्देश दिए हैं।