Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / देहरादून कान्सर्ट के दौरान सुनिधी चौहान के साथ हुई बदसलूकी

देहरादून कान्सर्ट के दौरान सुनिधी चौहान के साथ हुई बदसलूकी

बोतल फेंकने पर कहा- ’वो बच्चे बस...’

06 May 2024 11:01 AM 114 views

 देहरादून कान्सर्ट के दौरान सुनिधी चौहान के साथ हुई बदसलूकी

 नई दिल्ली। बालीवुड की फेमस प्लेबैक सिगर सुनिधि चौहान  अपने देहरादून कान्सर्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। परफार्मेंस के दौरान उन पर हमले का वीडियो चर्चा में बना हुआ है। घटना के दौरान सुनिधि चौहान ने नाराजगी भी जताई थी, लेकिन अब उन्होंने किसी भी तरह की बदसलूकी से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर सुनिधि चौहान के देहरादून कान्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ फैंस परफार्मेंस के दौरान स्टेज पर बोतल फेंकते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, सुनिधि चौहान ने शांति और अक्लमंदी से काम लिया, जिसके लिए उनकी तारीफ भी हुई। सुनिधि चौहान ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में परफार्मेंस के दौरान हुई घटना पर रिएक्ट करते हुए खुद पर किसी भी तरह के हमले से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे सिर्फ मौज- मस्ती कर रहे थे। इंटरव्यू में सुनिधि ने कहा कि उन्हें अंदाजा था कि वीडियो वायरल हो गया है और ये पहली बार है कि उनके साथ ऐसा कुछ हुआ है। उन्होंने यहां तक कहा कि ये जानबूझकर नही किया गया।
सुनिधि चौहान ने कान्सर्ट के बार में बताते हुए आगे कहा कि वो अपना दूसरा आखिरी गाना गा रही थी और आडियंस मस्ती कर रही थी, तभी उन्होंने हवा में बोतलें फेंकते देखा। सुनिधि ने आगे कहा कि एक बोतल स्टेज पर गिर गई, जिसमें पानी था। उन्होंने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, “ये क्या हो रहा है? ’शो रुक जाएगा।“ इस पर फैंस ने जवाब दिया, “नही, प्लीज ऐसा मत करो।“देहरादून में हुई इस घटना को सुनिधि चौहान ने एक और जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि एक बोतल ने उनके माइक्रोफोन पर बहुत तेजी से मारा, लेकिन कुछ नही हुआ। उन्होंने कहा कि अगर माइक उनके मुंह के करीब होता तो उन्हें चोट लग सकती थी। सुनिधि चौहान ने कहा कि पहले हुई इस तरह की घटना से वो वाकिफ हैं, जब लोगों ने जानबूझकर कलाकारों के साथ बदसलूकी की और उन पर चीजें फेंकी, जो गलत है।