सुनील शर्मा
नई दिल्ली। विजयी रथ पर सवार भारत और कनाडा टीम टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में आमने-सामने होगी। यह मैच न्यूयार्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप ए की इन दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं और दोनों पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में टाप पर तो अमेरिका टीम 4 अंकों के साथ ही दूसरे पायदान पर है। भारतीय टीम का नेट रन रेट यूएसए से बेहतर है। भारतीय टीम अपने पहले मैच में आयरलैंड से टकराई थी। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आयरलैंड को इस मैच में 8 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 रन से मात दी। दूसरी ओर अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से रौंदा था। यूएसए ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में परास्त किया था। ऐसे में आज होने वाला मैच जो भी टीम जीतती है, वह सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। आइए जानते हैं कि इस मैच को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं। टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका बनाम भारत मैच कब होगा?