सुनील शर्मा
मुम्बई । चेन्नई सुपर किग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलों के बीच ही ये कहा जा रहा है कि धोनी इलाज के लिए इंग्लैंड जाएंगे। इस सत्र में धोनी चोटिल होने के बाद भी खेलते रहे। धोनी की टीम पहले ही आईपीएल से बाहर हो गयी है।
सीएसके अपने अंतिम लीग मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अंतिम लीग मैच में हार के बाद ही प्लेआफ से बाहर हो गयी थी। इस मैच के बाद धोनी वापस अपने घर रांची लौट गए। धोनी इस वक्त मांसपेशियों में दर्द से परेशान हैं। इसके बाद भी वैकल्पिक विकेटकीपर डेवान कानवे के चोटिल होने के कारण धोनी सभी मैचों में खेलते रहे। ऐसे में कहा जा रहा है कि आईपीएल से बाहर होने के बाद वह लंदन में अपना इलाज करायेंगे। इसके बाद ही वह तय करेंगे कि अभी खेलेंगे या संन्यास लेंगे।