Fri, May 17, 2024
image
चैतर वसावा से कुत्ता तो क्या बिल्ली भी नही डरती-मनसुख /01 May 2024 02:26 PM/    12 views

भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा ने केजरीवाल एन्ड कंपनी को बताया आदिवासी विरोधी

भरुच । गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को होनेवाले मतदान से पहले भाजपा, कांग्रेस और आप ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उम्मीदवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए है भरुच लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनसुख वसावा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पाटी के संयोजक अरविद केजरीवाल एन्ड कंपनी को आदिवासी विरोधी करार दिया। उन्होंने भरुच सीट से आप उम्मीदवार चैतर वसावा पर भारतीय ट्रायबल पाटी (बीटीपी) तोड़ने का आरोप भी लगाया लगाया। दक्षिण गुजरात की भरुच सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच रोमाचंक मुकाबला है। जहां भाजपा ने लगातार 6 दफा लोकसभा चुनाव जीत चुके मनसुख वसावा को फिर एक बार मैदान में उतारा है वही आम आदमी पार्टी (आप) ने नर्मदा जिले डेडियापाडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतर वसावा को मौका दिया हैद्य नर्मदा जिले में आयोजित एक जनसभा में मनसुख वसावा ने कहा कि चैतर वसावा से कुत्ता तो क्या बिल्ली भी नही डरती लोगों से चैतर वसावा को वोट नही देने की अपील करते हुए मनसुख वसावा ने कांग्रेस को ऐसा काम नही करने की नसीहत दी जिससे चैतर वसावा को वोट ना मिलें वर्ना चैतर वसावा इस क्षेत्र में कांग्रेस का ही सफाया कर देगाद्य केजरीवाल एन्ड कंपनी को आदिवासी विरोधी बताया और कहा कि चैतर वसावा ने आदिवासियों के हक के लड़ाई लडनेवाली बीटीपी को तोड़ दिया। विधायक बनने के लिए चैतर वसावा ने बीटीपी का साथ छोड़ा है, वह गद्दार है उन्होंने चैतर वसावा को मोहरा बताया और कहा कि असली आदिवासी विरोधी तो अरविद केजरीवाल है।

Leave a Comment