Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर दिया हैरानी वाला बयान

अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर दिया हैरानी वाला बयान

टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित-विराट ने टी20 से ले लिया है संन्यास

16 Jul 2024 11:20 AM 114 views

अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर दिया हैरानी वाला बयान

 नई दिल्ली। भारत के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा  ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया। अमित मिश्रा ने रोहित से विराट की तुलना की और कहा कि किंग कोहली पहले से बहुत बदल गए हैं। कोहली की कप्तानी में 9 टेस्ट खेलने वाले अमित मिश्रा ने ये दावा किया है कि उनका और विराट का बॉन्ड समय के साथ कमजोर होता चला गया। उन्होंने साथ ही ये कहा कि कोहली ने अपने करियर के आगे बढ़ने के साथ फेम और पैसा हासिल किया, जिससे उनके स्वभाव में बदलाव हुआ। दरअसल, भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मट से रिटायरमेंट का एलान किया। उनके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से विदाई ले ली। वहीं, हाल ही में यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो में जब अमित मिश्रा से ये सवाल कि क्या वह मौजूदा क्रिकेटर के लिए बराबर का सम्मान करते है।
इस पर अमित ने कहा, ’’मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रख सकता। विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं। मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताता हूं। जब मैं उनसे पहली बार मिला था और आज जब उनसे मिला हूं, तो वह बिल्कुल पहले जैसे है। तो क्या आप उनसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे या किसी ऐसे व्यक्ति से जो स्थिति के अनुसार बदल जाता है?’’ पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा कि मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। हमने बात करना लगभग बंद कर दिया था। जब आपको प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है, तो वे सोचते हैं कि लोग किसी उद्देश्य के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। मैं उनमें से कभी नहीं था। मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह थे 14, जब वह समोसा खाते थे, जब उन्हें हर रात पिज्जा की जरूरत होती थी, लेकिन चीकू और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है, जब भी वह मुझसे मिलते हैं, तो वह बहुत सम्मानजनक होते हैं, लेकिन अब यह पहले जैसा नहीं है।