Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है साउथ अफ्रीका

पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है साउथ अफ्रीका

10 साल बाद भारत टी20 वर्ल्ड कप का खेलेगा फाइनल

29 Jun 2024 10:25 AM 119 views

पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है साउथ अफ्रीका

सुनील शर्मा
 नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मैच शुरू होगा। इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं। मंदिरों में भगवान से जीत की प्रार्थनाएं की जा रही हैं। फैंस भगवान की शरण में पहुंचे हैं। भारतीय टीम साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार रोहित ब्रिगेड इस सूखे को खत्म करना चाहेगी। हालांकि, इससे पहले साल 2023 में भारत को दो बार मौका मिला था, लेकिन दोनों ही बार भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हार थाई थी। दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने मात दी। इस बार ऐसा न हो इसके लिए फैंस भगवान की शरण में पहुंचे हैं। यूपी के प्रयागराज जिले में क्रिकेट फैंस संगम पहुंचे और वहां भारत की जीत की प्रार्थना की। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। संगम किनारे पहुंच क्रिकेट फैंस ने हाथ में तिरंगा लेकर और विराट-रोहित की तस्वीरों को भगवान के चरणों में रखकर पूजा की। सभी ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत और आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की दुआ की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचा है। साउथ अफ्रीका पूरी कोशिश करेगा कि वह पहली बार में ही इतिहास रच सके। टीम ने अभी तक लगातार आठ मुकाबले जीते हैं। वहीं, भारत 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम भी चाहेगी की वह दोबारा टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाए।