Fri, May 17, 2024
image
ये खिलाडी भारतीय टीम में जगह पाने के अधिकारी थे /01 May 2024 03:59 PM/    6 views

विश्वकप के लिए इन खिलाड़ियों को बदकिस्मती से टीम में जगह नही मिली

मुम्बई । अगले माह जून में होने वाले टी20 में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह नही मिली है। जो भारतीय टीम में जगह पाने के अधिकारी थे। इनमें श्रेयस अय्यर , केएल राहुल , शुभमन गिल, रवि बिश्नोई, रिकू सिह और ईशान किशन शामिल हैं। इन सभी के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और इन्होंने कई बार अपने को साबित किया पर इसके बाद भी इनकी उपेक्षा से सभी हैरान हैं। 
श्रेयस अय्यर : केकेआर के कप्तान श्रेयस हालांकि इस आईपीएल सत्र में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाये हैं पर पिछले सत्र के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। केएल राहुल : अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही इस आईपीएल सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इसके बाद भी उन्हें विश्व कप टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह नही मिली है। भारतीय टीम इंडिया में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं। राहुल ने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। 
रवि बिश्नोई : लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर ने आईपीएल के इस सत्र में शानदार गेंदबाजी की है। बिश्नोई को टी20 में एक साल से ज्यादा समय तक रख गया। इसक बाद भी उन्हें जगह नही मिली। बिश्नोई ने अबतक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 विकेट लिए हैं, वहीं आईपीएल के 61 मैचों में उनके 58 विकेट हैं। 
ईशान किशन : आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले ईशान का इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट 165 से ज्यादा का रहा है। उन्हें दक्षिया अफ्रीका दौरे से अचानक ही नाम वापस लेने और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के बाद से ही टीम से बाहर कर दिया गया था। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें विश्वकप के लिए भी जगह नही मिली है। 
रिकू सिह : रिकू को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे रिकू फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। वह अपनी आक्रामक अंदाज से कुछ ही समय में पास पलट देते हैं। रिकू ने 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 356 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.23 का रहा है। शुमभमन गिल : युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी 15 सदस्यीय मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है हालांकि वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। शुभमन ने आईपीएल 2023 में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाकर कुल 890 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया हालांकि इस सत्र में  वह आईपीएल में पिछले प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहे हैं। आईपीएल के इस सत्र में शुभमन ने 10 मैचों में 320 रन बनाए हैं। वह बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हैं.

Leave a Comment