Tue, May 21, 2024
image
पीपल्याहाना वारियर्स, अग्र मिलन लायंस, अग्रवाल टाईटन्स एवं रायल ब्रदर्स ने अपने-अपने मैच जीते /29 Apr 2024 09:41 AM/    7 views

दूधिया रोशनी में अग्रवाल समाज के युवाओं की चार टीमों के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले

इन्दौर । अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा छावनी टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल मैदान पर बने अस्थायी स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में जमे दो हजार से अधिक दर्शकों ने बीती रात अग्रवाल समाज के युवाओं की चार टीमों के रोमांचक मुकाबलों का जबर्दस्त आनंद उठाया। शुभारंभ समारोह के बाद पहला मैच मारवाड़ी युवा मंच और पीपल्याहाना वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें पीपल्याहाना वारियर्स विजेता रहा। प्लेयर आफ द मैच हर्ष बंसल रहे, जिन्होंने 8 छक्कों की मदद से 60 रन जुटाए और गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाते हुए मारवाड़ी युवा मंच के 2 विकेट चटकाए।
स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल ने बताया कि अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-5 में खेले गए इन मुकाबलों में खिलाड़ियों से केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष नारायण अग्रवाल, पुष्पा गुप्ता, राधा अग्रवाल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, तृप्ति गोयल, शीतल गर्ग तोड़ीवाला,  पिंकी अग्रवाल, शरद गोयल, राजेश मित्तल, मनोज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल एवं विशाल मित्तल ने परिचय प्राप्त किए। दूसरा मैच अग्रदया एवं अग्र मिलन लायंस के बीच खेला गया, जिसमें अग्र मिलन लायंस  ने विजयश्री हासिल की। प्लेयर आफ द मैच शिवम अग्रवाल रहे,  जिन्होंने 2 छक्कों की मदद से 14 रन जुटाए और अग्रदया के 2 विकेट भी चटकाए। तीसरा मैच शिवमोती सुपर किंग्स एवं अग्रवाल टाईटन्स के बीच खेला गया, जिसमें अग्रवाल टाईटन्स विजेता रहा। प्लेयर आफ द मैच पंकज गोयल रहे, जिन्होंने 14 बाल में 6 छक्कों की मदद से 45 रन जुटाए और 3 विकेट भी लिए। अंतिम मैच अग्रसेन योद्धा एवं रायल ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें रायल ब्रदर्स ने रोमांचक विजय प्राप्त की। प्लेयर आफ द मैच गोपाल अग्रवाल रहे, जिन्होंने 24 बाल पर 8 छक्कों की मदद से 67 रन जुटाकर टीम को विजयी बनाया।  विजेता टीमों और प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने वालों को अतिथियों ने हाथोंहाथ पुरस्कृत किया।
 
 आज के मुकाबले 
एपील सीजन-5 में सोमवार 29 अप्रैल को सायं 6.30 बजे से गेम चेंजर्स सेंधवा और अग्रोहा कुंज परिवार खंडवा रोड, शेषाद्रि कालोनी स्टार्स एवं हेटराईज अग्र इलेवन, अग्रवाल समाज महू एवं अग्रसेन सेवा संगठन तथा अग्रवाल यूथ क्लब का वन एवं अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब नवनीत गार्डन के बीच दिलचस्प मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच 20-20 ओवर के टेनिस बाल से होंगे।

Leave a Comment