Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / महिला सांसद के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट

महिला सांसद के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट

नाइट आउट पर निकली थी, नशीला पदार्थ दिया गया

06 May 2024 10:11 AM 91 views

महिला सांसद के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट

कैनबरा । आस्ट्रेलिया की महिला सांसद ब्रिटनी लाउगा के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ। घटना पिछले हफ्ते उस समय हुई, जब वह नाइट आउट पर थी। यह जानकारी खुद सांसद ने दी। उन्होंने बताया- वो क्वीसलैंड शहर में घूमने गई थी, तभी किसी ने उनको नशीला पदार्थ दिया। सांसद लोगों की शिकायत पर उस जगह गई थी। ब्रिटनी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 28 अप्रैल को उन्हें अस्पताल टेस्ट के लिए ले जाया गया। सांसद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ये घटना किसी के भी साथ हो सकती है। रिपोर्ट में नशीला पदार्थ मिला अस्पताल की रिपोर्ट में उनके शरीर में नशीला पदार्थ मिला है। लेकिन, सांसद की माने तो वो उन्होंने ये पदार्थ कभी नही लिया। उनके मुताबिक, इससे पहले भी कई महिलाओं ने उनसे ठीक इसी प्रकार की बात कही थी। ब्रिटनी ने कहा कि इस सोसाइटी में महिलाओं को अपनी मर्जी से रहने का हक है वो भी बिना किसी नशीले पदार्थ के। पुलिस ने अपनी जांच में बताया है कि अब तक उस इलाके से इस प्रकार की कोई भी घटना सामने नही आई है और न ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज की। ब्रिटनी पहली बार 2015 में केपेल की सीट के लिए चुनी गई थी। क्वीसलैंड के पाटी के लीडर स्टीवन माइल्स ने कहा कि सरकार ब्रिटनी का समर्थन कर रही है। साथ ही सरकार पूरी तरह से सांसद की मदद भी करेंगी।