प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आजकल हर कंपनी अपने उत्पादों को बेहतर तरीके से पेश करना चाहती है ताकि बाजार में उसकी मांग बढ़े। ऐसे में कंपनी इसलिए लिए पेशेवरों की भर्ती करती है। जो प्रभावी तरीके से कंपनी के उत्पाद पेश कर उसके लिए बाजार तलाश सकते हैं। ब्रांडिंग की इसी जरुरत को देखते हुए आजकल कंपनियां ब्रांड मैनेजर रह रखी हैं। यही करण है कि ब्रांड मैनेजर की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में उत्साही यूवाओं के पास इसमें करियर का अवसर है। उसी को देखते हुए अब इसके लिए तैयार पेशेवर कोर्स की अब खूब मांग होने लगी है। इस कोर्स को असल में ब्रांड मैनेजमेंट कहा जाता है जिसके अंतर्गत किसी खास उत्पाद को मार्केटिंग तकनीकों के प्रयोग से ग्राहकों के सामने इस ढंग से पेश किया जाता है ताकि उसकी छाप लंबे समय तक बरकरार रहे।
योग्यता
किसी भी विषय से स्नातक होने के साथ ही एमबीए होना जरुरी है। एमबीए के अलावा प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स वाले भी ब्रांड मैनेजर बन सकते हैं
गुण
बतौर ब्रांड मैनेजर के लिए आपकी भाषा की अच्छी पकड़ होनी चाहिये । वहीं बाजार की पूरी जानकारी होने के साथ-साथ ग्राहकों की उत्पाद को लेकर क्या मांग है उस पर आपकी पैनी नजर होनी जरूरी है। बाजार की अच्छी जानकारी के साथ ही रचनात्मकता और लोगों से अच्छे संपर्क साधने की कला भी होनी चाहिए।
संभावनाएं
इस कोर्स को करने के उपरांत आपके पास कई विकल्प हैं जहां से आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। शुरुआती तौर पर आप चाहें तो प्रोडक्ट मैनेजर या ब्रांड डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में काम कर सकते हैं। आमतौर पर कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को बड़ी से बड़ी कंपनियों में अवसर मिलने लगते हैं।
वेतन : इस क्षेत्र में शुरुआती वेतन करीब 20 हजार से शुरु होता है। टारगेट पूरा किये जाने पर ये तेजी से बढ़ता है। इसलिए इस क्षेत्र में अधिक से अधिक पैकेज हासिल किया जा सकता है।