इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट में वापसी कर सकते हैं। भुट्टो को पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। दरअसल, भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पाटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के बीच सरकार बनाने का समझौता अपने अंतिम रूप में है। बिलावल भुट्टो पहले विदेश मंत्री बनने के लिए तैयार नही थे। बाद में पाटी नेताओं ने उन्हें इस पद के लिए मना लिया है। अब पीपीपी के औपचारिक रूप से कैबिनेट में शामिल होने के समय पर काम किया जा रहा है। बिलावल भुट्टो ने चुनाव के दौरान कहा था कि अगर नवाज जीते तो वो फिर से उनकी कैबिनेट में विदेश मंत्री का पद नही संभालेंगे।