Sat, Aug 02, 2025

Home/ राष्ट्रीय / अगली सरकार का रोडमैप भाजपा ने तैयार कर लिया

अगली सरकार का रोडमैप भाजपा ने तैयार कर लिया

प्रधानमंत्री मोदी ने किया दावा पूर्ण बहुमत वाली सरकार लगाने जा रही हैट्रिक

30 May 2024 02:52 PM 157 views

अगली सरकार का रोडमैप भाजपा ने तैयार कर लिया

सोनिया शर्मा
होशियारपुर । पंजाब के होशियार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने अगली सरकार का रोडमैप तैयार कर लिया है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण 1 जून के मतदान पूर्व जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि लाल किले से मैंने कहा था कि यही सही समय है और आज फिर कह रहा हूं कि 21वी सदी भारत की सदी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा कि पिछले दस साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया वह अभूतपूर्व है। पंजाब और दूसरे राज्यों के लोग आज जब विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतियों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि देश में दमदार सरकार जब होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं। आज देश में नई आकांक्षाएं हैं, उम्मीदें नई हैं, देश में आज आत्मविश्वास नया है। उन्होंने यहां दावा करते हुए कहा कि दशकों बाद एक ऐसा समय आया है, जबकि पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। इसका कारण विकसित भारत का सपना है। 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते दस सालों में हमने गरीब से गरीब व्यक्ति को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की है। आज गरीब, वंचित मां की संतान को भूखे पेट सोना नही पड़ता है। उन्होंने कहा कि गरीब का कल्याण केंद्र सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदास जी की प्रेरणा है। यहां पीएम मोदी ने कहा कि गुरु रविदास जी भी कहते थे कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रैदास रहै प्रसन्न। पीएम मोदी ने आगे की रुपरेखा को भी रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा? इसका रोडमैप पर काम किया जा चुका है। इस कार्य में भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार की वारदातें की हैं। एक तरह से भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने पीएचडी कर ली है।