Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / मयंक यादव फिट हुए , मुम्बई के खिलाफ मैदान में उतरेंगे

मयंक यादव फिट हुए , मुम्बई के खिलाफ मैदान में उतरेंगे

मयंक की वापसी से लखनऊ की गेंदबाजी मजबूत होगी

30 Apr 2024 12:28 PM 104 views

मयंक यादव फिट हुए , मुम्बई के खिलाफ मैदान में उतरेंगे

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । लखनऊ सुपरजायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव फिटनेस जांच में पास हो गये हैं और एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। मयंक आज मुम्बई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में भी उतरेंगे। मयंक की वापसी से लखनऊ की गेंदबाजी मजबूत होगी। मयंक ने शुरुआती दो मैच में आक्रामक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी थी। इससे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। लखनऊ के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि मयंक ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। ऐसे में लखनऊ को उम्मीद रहेगी की ये गेंदबाज पहले दो मैचों की तहर ही इस मैच में भी बेहतर गेंदबाजी करेगा। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 9 मैच से 10 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। मुंबई पर जीत से उसकी प्लेआफ की उम्मीदें बेहतर हुई हैं। वही मुंबई इंडियंस अभी 9 मैच में 6 अंक लेकर अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। अब एक भी हार से वह प्लेआफ से बाहर हो जाएगी। मयंक ने आईपीएल 2024 में दो बार 155 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। 21 साल के मयंक ने इस सत्र में 3 मैच खेले हैं। उन्होंने इन 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे और प्लेयर आफ द मैच भी रहे थे। हालांकि, इसके बाद चोट के कारण वे मैच नही खेल पाये हैं।