Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / राम मंदिर की छत चूने के मामले पर संजय सिंह का निशाना

राम मंदिर की छत चूने के मामले पर संजय सिंह का निशाना

आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर के हिस्से में पानी टपकने को लेकर जांच की मांग की

25 Jun 2024 02:56 PM 130 views

राम मंदिर की छत चूने के मामले पर संजय सिंह का निशाना

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत चूने की बात कही है। इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर चंदा चोरी नहीं चलेगी। इसलिए प्रभु श्री राम ने अयोध्या में आप लोगों को हराया है। आप सांसद संजय सिंह ने लिखा राम के नाम पर चंदा चोरी नही चलेगी-नही चलेगी। शंकराचार्यों के रोकने के बावजूद आपने अधूरे मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा क्यों की मोदी जी? इसीलिए प्रभु श्री राम ने आप लोगों को अयोध्या में हराया। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, यह बहुत आश्चर्य की बात है। इतने सारे इंजीनियर यहां हैं और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन छत से पानी लीक हो रहा है। पानी बरसेगा तो छत लीक होगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा। पहले भी हुआ था लेकिन इतना नहीं हुआ जितना इस बार लीक हुआ। इस बार के बारिश में जितना पानी अंदर गिरा, वो बहुत आश्चर्यजनक है। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर के निर्माण कार्य पर बोलते हुए ये भी कहा कि जुलाई 2025 में काम का पूरा होना असंभव है। इसके साथ ही उन्होंने रामलला के विराजमान वाले मंदिर के हिस्से में पानी टपकने को लेकर जांच की मांग की। बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अयोध्या मंदिर में भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस दौरान कई बड़े नेता से लेकर फिल्म, उद्योग जगत समेत दूसरे क्षेत्रों से कई हस्तियां शामिल हुई थीं।