Sat, Aug 02, 2025

Home/ राष्ट्रीय / बीएसई को बम से उड़ाने की मिली धमकी

बीएसई को बम से उड़ाने की मिली धमकी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लगा दिया आरडीएक्स

15 Jul 2025 03:42 AM 17 views

बीएसई को बम से उड़ाने की मिली धमकी

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की इमारत में एक आरडीएक्स लगाए गए हैं जिसमें दोपहर 3 बजे धमाके होंगे। इस तरह की धमकी भरा ईमेल ‘कॉमरेड पिनराई विजयन’ नाम के अकाउंट से भेजा गया था। धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और मुंबई पुलिस की टीम ने बीएसई की इमारत की पूरी तरह से जांच और तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बता दें इससे पहले भी कई धमकियां मिली है।
 
इस मामले में माता रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(1)(बी), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच कर रही है। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है ताकि यह पता चल सके कि ईमेल कहां से और किसने भेजा। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर बीएसई और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
 
उधर दिल्ली के द्वारका इलाके के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी। ये धमकी भी ईमेल के जरिये मिली। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, दिल्ली दमकल विभाग की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। दोनों स्कूलों को खाली करा लिया गया है और पूरे परिसर की गहराई से जांच की गई। फिलहाल अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।